उत्तर प्रदेश में किस घाट का योगी सरकार ने बदला नाम, अब क्या है?

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले कुछ समय से कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया है।

अब यूपी सरकार ने एक घाट का भी नाम बदल दिया है।

ये घाट प्रयागराज में है जहां इस वक्त महाकुंभ की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा नदी के तट पर स्थित प्राचीन रसूलाबाद घाट के नाम को बदलने का फैसला किया है।

प्राचीन रसूलाबाद घाट को अब लोग अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जानेंगे।

दरअसल, इस घाट के नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम इलाहाबाद ने पारित कर साल 1991 में ही सरकार को भेजा था।

इसी प्रस्ताव को प्रयागराज के मेयर ने दोबारा उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जिसके बाद ये फैसला लिया गया।

इसी घाट पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का अंतिम संस्कार हुआ था। इस संबंध में घाट पर एक स्मारक भी बना हुआ है जिसपर उनसे संबंधित विवरण दर्ज है।