Jan 09, 2024

दुनिया का पहला शाकाहारी शहर भारत में, पता है नाम?

Archana Keshri

भारत एक ऐसा देश है जहां जो अपनी संस्कृति और सभ्यता को लेकर दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इस देश के हर राज्य की अलग बोली-भाषा, खानपान और पहचान है।

Source: gujarattourism.com

दुनिया में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग भारत में रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का पहला शाकाहारी शहर भी भारत में ही मौजूद है।

Source: gujarattourism.com

ये शहर भारत के पश्चिम भाग यानी गुजरात में है। गुजरात के भावनगर जिले में स्थित इस शहर का नाम है पालीताना।

Source: gujarattourism.com

इस पूरे शहर में न केवल मांसाहारी भोजन का सेवन बल्कि उसकी बिक्री भी सख्त वर्जित है।

Source: gujarattourism.com

दरअसल, पालीताना में बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयायी रहते हैं, इसलिए उन्होंने सरकार से यहां मांसाहार बेचने और जीव हत्या पर रोक लगाने की मांग की थी।

Source: gujarattourism.com

अपनी मांगें पूरी कराने के लिए यहां 200 जैन भिक्षु भूख हड़ताल पर चले गए थे। भिक्षुओं ने सरकार से कहा था कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वो देह त्याग करेंगे।

Source: gujarattourism.com

इसके बाद साल 2014 में सरकार ने यहां जानवरों को मारने पर बैन लगा दिया, इसके साथ ही यहां मौजूद 250 से ज्यादा कसाई की दुकानों को भी सरकार को बंद करवाना पड़ा।

Source: gujarattourism.com

बता दें, पालीताना में मौजूद शत्रुंजय पर्वत पर 900 से भी ज्यादा मंदिर है जो जैनियों के लिए एक प्रमुख तीर्थस्थल भी है।

Source: gujarattourism.com

उनका मानना ​​है कि जैन धर्म के प्रवर्तक और पहले तीर्थंकर ऋषभदेव यानी आदिनाथ ने पालिताना शहर की यात्रा की थी और इसी पर्वत पर उन्होंने ध्यान लगाया और पहला उपदेश दिया था।

Source: gujarattourism.com

कहां हुआ था बजरंगबली का जन्म? ये 8 राज्य करते हैं दावा