Radhika Khera ने इस वजह से छोड़ी पार्टी, होटल में ऑफर किया गया था...

राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने कई खुलासे किए हैं।

राधिका ने अमर उजाला से बात करते हुए कई खुलासे किए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता सुशील आनंद शुक्ला और उसके दो साथियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है।

राधिका का कहना है कि 30 अप्रैल को वो शाम में पार्टी ऑफिस में कुछ काम कर रही थी। इसी दौरान सुशील अपने दो साथियों के साथ मिलकर उन्हें कमरे में बंद कर दिया।

राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे थे तब राधिका छत्तीसगढ़ में यात्रा की प्रभारी थी। उनके मुताबिक उनके साथ उस दौरान अभद्रता करने की कोशिश की गई थी।

राधिका खेड़ा की मानें तो, यात्रा के दौरान कोरबा में जिस होटल में वो ठहरी थी सुशील आनंद शुक्ला ये जानने की कोशिश करता था कि वो किस कमरे में रुकी हैं।

राधिका का कहना है कि, उन्हें शराब ऑफर की जाती थी। ये पूछा जाता था कि किस कमरे में रुकी हुई हैं और उनके लिए कौन सी शराब भेजी जाए।

इसकी जानकारी उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं को भी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि इस घटना के बारे में उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खरगे तक को बताया था।

जब नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हताश होकर राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया।