उत्तर भारत के इस शहर को क्यों कहा जाता है ब्लैक डायमंड सिटी?

Jul 15, 2025, 03:19 PM
Photo Credit : ( pexels )

कोयला

'ब्लैक डायमंड' का तात्पर्य कोयला से है।

Photo Credit : ( pexels )

ब्लैक डायमंड

ऊर्जा का एक कीमती और जरूरी स्रोत कोयला को माना जाता है, जिस वजह से इसे ब्लैक डायमंड कहा जाता है।

Photo Credit : ( pexels )

धनबाद

उत्तर भारत के शहर धनबाद को कोयले की राजधानी कहा जाता है।

Photo Credit : ( pexels )

झारखंड

धनबाद झारखंड राज्य में स्थित है।

Photo Credit : ( pexels )

धनबाद की पहचान

धनबाद की पहचान यहां निकलने वाले कोयले की वजह से ही होती है।

Photo Credit : ( pexels )

कोयले की खदान

धनबाद में कोयले की कई बड़ी-बड़ी खदानें है, जहां से कोयला निकाला जाता है।

Photo Credit : ( pexels )

कोयला निकालना

खादान से कोयला निकालने के लिए हजारों मजदूर यहां काम करते हैं।

Photo Credit : ( pexels )

देश-विदेश भेजा जाता है कोयला

यहां से कोयला निकलने के बाद देश और विदेश के तमाम हिस्सों में भेजा जाता है।

Photo Credit : ( pexels )