Jul 15, 2025

उत्तर भारत के इस शहर को क्यों कहा जाता है ब्लैक डायमंड सिटी?

Suraj Tiwari

कोयला

'ब्लैक डायमंड' का तात्पर्य कोयला से है।

ब्लैक डायमंड

ऊर्जा का एक कीमती और जरूरी स्रोत कोयला को माना जाता है, जिस वजह से इसे ब्लैक डायमंड कहा जाता है।

धनबाद

उत्तर भारत के शहर धनबाद को कोयले की राजधानी कहा जाता है।

झारखंड

धनबाद झारखंड राज्य में स्थित है।

धनबाद की पहचान

धनबाद की पहचान यहां निकलने वाले कोयले की वजह से ही होती है।

कोयले की खदान

धनबाद में कोयले की कई बड़ी-बड़ी खदानें है, जहां से कोयला निकाला जाता है।

कोयला निकालना

खादान से कोयला निकालने के लिए हजारों मजदूर यहां काम करते हैं।

देश-विदेश भेजा जाता है कोयला

यहां से कोयला निकलने के बाद देश और विदेश के तमाम हिस्सों में भेजा जाता है।

भारत का ये राज्य 1947 की बजाय 1961 में क्यों हुआ था आजाद?