May 14, 2024
देश में जमीन खरीदना किसी सपने से कम नहीं है। भारत में जमीन की कीमतें हर दिन आसमान छू रही हैं। हर तरफ जमीनों की मारामारी मची हुई है। दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में तो गिनी-चुनी जमीनें ही बची है जिसे खरीदा जा सकता है।
Source: pexels
वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2030 तक भारत में रहने वाले लोगों के लिए आवास की कमी हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय नागरिकों की आवास से जुड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए 40 से 80 लाख हेक्टेयर एक्स्ट्रा लैंड की जरूरत पड़ सकती है।
Source: pexels
ऐसे में कई लोगों के लिए जमीन खरीदने का सपना सिर्फ सपना ही रह जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा जमीन का मालिक कौन है? चलिए जानते हैं कि भारत में सबसे बड़ा जमींदार कौन है।
Source: pexels
बता दें, भारत में सबसे ज्यादा जमीन भारत सरकार के पास है। गवर्नमेंट लैंड इनफॉरमेशन सिस्टम (GLIS) की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2021 तक भारत सरकार करीब 15,531 स्क्वायर किलोमीटर जमीन की मालिक है।
Source: pexels
भारत सरकार के पास मौजूद ये जमीन 51 मंत्रालयों और 116 पब्लिक सेक्टर कंपनियों के पास है। इस जमीन में से सबसे ज्यादा जमीन भारतीय रेलवे के पास है। दूसरे नंबर पर रक्षा मंत्रालय, तीसरे पर कोयला मंत्रालय, चौथे पर ऊर्जा मंत्रालय, पांचवें पर भारी उद्योग और छठे पर शिपिंग है।
Source: pexels
बात करें भारत में जमीन का दूसरे सबसे बड़े मालिक की तो वह कैथोलिक चर्च ऑफ इंडिया है। यह देश भर में हजारों चर्च, ट्रस्ट चैरिटेबल, सोसायटी, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल का संचालन करता है।
Source: pexels
दरअसल, 1972 में इंडियन चर्चेज एक्ट के बाद कैथोलिक चर्च को बड़े पैमाने पर जमीनें मिली थी। इसकी नींव ब्रिटिश हुकूमत द्वारा ईसाई धर्म के प्रचार के लिए रखी गई थी। एक अनुमान के मुताबिक कैथोलिक चर्च की कुल जमीन की कीमत एक लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
Source: pexels
भारत में जमीन का तीसरा सबसे बड़ा मालिक वक्फ बोर्ड है। वक्फ बोर्ड देशभर में हजारों मस्जिदों, मदरसों, कब्रिस्तानों आदि का संचालन करता है। दरअसल, वक्फ बोर्ड वह संस्था है जो दान की गई संपत्ति का रखरखाव करती है। इस्लाम के अनुयायी जब अपनी कोई चल या अचल संपत्ति जकात के रूप में दान करते हैं तो वह संपत्ति 'वक्फ' कहलाती है।
Source: express-archives
जकात दिए जाने के बाद यह संपत्ति अल्लाह की संपत्ति मानी जाती है और इस पर किसी का मालिकाना हक नहीं होता। इस संपत्ति की देखरेख वक्फ बोर्ड करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वक्फ बोर्ड के पास 8 लाख से ज्यादा चल-अचल संपत्ति है।
Source: express-archives
किस कैंसर से जूझ रहे थे सुशील मोदी, जानें इसके लक्षण और कारण