जानिए कौन हैं प्रीति रजक जो बनीं भारतीय सेना में पहली महिला सूबेदार?

भारतीय सेना में पदोन्नत होने के बाद हवलदार प्रीति रजक सूबेदार का पदक हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं।

सेना द्वारा कोर मिलिट्री पुलिस में महिलाओं के लिए रैंक खोलने के बाद, यह पहली बार है जब किसी महिला सैनिक को सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के रूप में प्रमोट किया गया है।

मध्य प्रदेश के महू की रहने वाली प्रीति रजक को आउट ऑफर टर्न प्रमोशन दिया गया है जो नारी शक्ति के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

वह सेना की शानदार ट्रैप शूटर हैं। ट्रैप शूटिंग में अपने असाधारण प्रदर्शन के आधार पर, वह 22 दिसंबर, 2022 को कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस में भारतीय सेना में शामिल हो गए।

साल 2023 में चीन के हांगझोऊ में आयोजित 19वें एशियाई खेल 2022 के दौरान, उन्होंने महिला ट्रैप टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था।

वह फिलहाल सेना में हवलदार थीं लेकिन उन्होंने खेलों में शानदार प्रदर्शन कर पूरी दुनिया में भारतीय सेना का मान बढ़ाया है।

प्रीति निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उनके पिता दीपक ड्राय क्लिनिंग की शॉप चलाते हैं और मां ज्योत्सना सामाजिक कार्यकर्ता हैं।

बता दें, प्रीति रजक वर्तमान में भारत की ट्रैप महिला स्पर्धा में छठे स्थान पर हैं और पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 की तैयारी के लिए आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट में ट्रेनिंग ले रही हैं।