Jan 28, 2024

जानिए कौन हैं प्रीति रजक जो बनीं भारतीय सेना में पहली महिला सूबेदार?

Archana Keshri

भारतीय सेना में पदोन्नत होने के बाद हवलदार प्रीति रजक सूबेदार का पदक हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं।

Source: ani

सेना द्वारा कोर मिलिट्री पुलिस में महिलाओं के लिए रैंक खोलने के बाद, यह पहली बार है जब किसी महिला सैनिक को सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के रूप में प्रमोट किया गया है।

Source: preetirajak_1/instagram

मध्य प्रदेश के महू की रहने वाली प्रीति रजक को आउट ऑफर टर्न प्रमोशन दिया गया है जो नारी शक्ति के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Source: preetirajak_1/instagram

वह सेना की शानदार ट्रैप शूटर हैं। ट्रैप शूटिंग में अपने असाधारण प्रदर्शन के आधार पर, वह 22 दिसंबर, 2022 को कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस में भारतीय सेना में शामिल हो गए।

Source: preetirajak_1/instagram

साल 2023 में चीन के हांगझोऊ में आयोजित 19वें एशियाई खेल 2022 के दौरान, उन्होंने महिला ट्रैप टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था।

Source: preetirajak_1/instagram

वह फिलहाल सेना में हवलदार थीं लेकिन उन्होंने खेलों में शानदार प्रदर्शन कर पूरी दुनिया में भारतीय सेना का मान बढ़ाया है।

Source: preetirajak_1/instagram

प्रीति निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उनके पिता दीपक ड्राय क्लिनिंग की शॉप चलाते हैं और मां ज्योत्सना सामाजिक कार्यकर्ता हैं।

Source: preetirajak_1/instagram

बता दें, प्रीति रजक वर्तमान में भारत की ट्रैप महिला स्पर्धा में छठे स्थान पर हैं और पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 की तैयारी के लिए आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट में ट्रेनिंग ले रही हैं।

Source: preetirajak_1/instagram

सिर्फ राम ही नहीं उनके भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के भी थे दो-दो पुत्र, जानें उनके नाम