Mar 14, 2024
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरी जो लिस्ट जारी की है उसमें कई बड़े चेहरे हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा दादरा और नगर हवेली की सांसद कलाबेन डेलकर की हो रही हैं।
Source: @Abhinav Mohan Delkar/FB
दरअसल, कलाबेन डेलकर शिवसेना उद्धव गुट की मौजूदा सांसद हैं जिन्हें बीजेपी ने टिकट दे कर सबको चौका दिया है। ऐसे में आइए डालते हैं कलाबेन डेलकर की प्रॉपर्टी और उनकी कार कलेक्शन पर एक नजर:
कलाबेन डेलकर सात बार सांसद रहे दिवंगत नेता मोहन भाई डेलकर की पत्नी हैं। myneta.info वेबसाइट के मुताबिक, कलाबेन कुल 70 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।
अलग अलग बैंक खाते में उनके नाम पर 69 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम जमा है।
ज्वेलरी की बात करें तो कलाबेन डेलकर के पास करीब 33 लाख का सोना और 4,96,100 की चांदी है।
वहीं, उनके पास 60 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है जिसमें घर, जमीन और कमर्शियल बिल्डिंग शामिल है।
कलाबेन के घर में कई लग्जरी कारें खड़ी हैं। उनके पास, बीएमडब्ल्यू 328i, पोर्श 911, जगुआर एक्सएफ, होंडा सिटी और टोयोटा कैमरी जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। इन कारों की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।
एजुकेशन की बात करें तो कलाबेन डेलकर ने वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है।
कमलनाथ से ज्यादा अमीर हैं बेटे नकुलनाथ, अकूत दौलत के हैं मालिक