कलाबेन डेलकर के पास है करोड़ों की संपत्ति, घर में खड़ी हैं ये लग्जरी गाड़ियां

बीजेपी का दाव

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरी जो लिस्ट जारी की है उसमें कई बड़े चेहरे हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा दादरा और नगर हवेली की सांसद कलाबेन डेलकर की हो रही हैं।

उद्धव ठाकरे को झटका

दरअसल, कलाबेन डेलकर शिवसेना उद्धव गुट की मौजूदा सांसद हैं जिन्हें बीजेपी ने टिकट दे कर सबको चौका दिया है। ऐसे में आइए डालते हैं कलाबेन डेलकर की प्रॉपर्टी और उनकी कार कलेक्शन पर एक नजर:

संपत्ति

कलाबेन डेलकर सात बार सांसद रहे दिवंगत नेता मोहन भाई डेलकर की पत्नी हैं। myneta.info वेबसाइट के मुताबिक, कलाबेन कुल 70 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।

बैंक में जमा हैं इतने रुपये

अलग अलग बैंक खाते में उनके नाम पर 69 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम जमा है।

ज्वेलरी

ज्वेलरी की बात करें तो कलाबेन डेलकर के पास करीब 33 लाख का सोना और 4,96,100 की चांदी है।

घर और जमीन

वहीं, उनके पास 60 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है जिसमें घर, जमीन और कमर्शियल बिल्डिंग शामिल है।

लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

कलाबेन के घर में कई लग्जरी कारें खड़ी हैं। उनके पास, बीएमडब्ल्यू 328i, पोर्श 911, जगुआर एक्सएफ, होंडा सिटी और टोयोटा कैमरी जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। इन कारों की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।

कितनी पढ़ी लिखी हैं

एजुकेशन की बात करें तो कलाबेन डेलकर ने वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है।