इस वक्त देशभर में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल को लेकर चर्चा खूब है। लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल आज पेश किया गया।
भारत में इस बिल को लेकर भले ही इस वक्त राजनीति हो रही है लेकिन इसके तहत पहले भी चुनाव हो चुके हैं।
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की नींव देश की आजादी के समय ही रख दी गई थी।
वर्ष 1952 में देश में जब पहली बार चुनाव हुआ तब लोकसभा और विधानसभा दोनों के लिए ही एक साथ वोट डाले गए थे।
इसके बाद अगले 4 चुनावों तक ऐसा ही चलता रहा। लेकिन बाद में कुछ कारणों के चलते लोकसभा और विधानसभा चुनाव को अलग कर दिया गया।
देश में साल 1952, 1957, 1962 और 1967 में मतदाताओं ने केंद्र और राज्यों के लिए एक साथ मतदान किया था।
बाद में कुछ पुराने राज्यों के पुनर्गठन और नए राज्यों के उभरने के साथ इसे वर्ष 1968-1969 में पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया।
वहीं, केरल ऐसा राज्य था जहां पहली बार विधानसभा का चुनाव अलग से हुआ था।