Mar 06, 2024

तंगी के वो दिन, जब स्मृति ईरानी को लगाना पड़ा था झाड़ू-पोछा

Vivek Yadav

चर्चा में हैं स्मृति ईरानी

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है। इस बीच केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी भी खूब चर्चाओं में हैं। दरअसल, एक रैली के दौरान लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बिना परिवार वाला' बताया था।

Source: express-archives

आर्थिक तंगी का वो दौर

इस पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने लालू प्रसाद यादव को 'चारा चोर' कहा है। खैर आज इतने बड़े पद पर बैठी स्मृति ईरान आर्थिक तंगी की मार का भी दौर देख चुकी हैं।

Source: express-archives

लगाना पड़ा था झाड़ू-पोछा

ऐसे में पैसे के लिए स्मृति ईरानी को झाड़ू-पोछे तक का काम करना पड़ा था। आइए जानते हैं इस किस्से के बारे में:

Source: express-archives

नौकरी के लिए धक्के

स्मृति ईरानी जब 18-19 वर्ष की थीं तब उन्हें नौकरी की जरूरत थी जिसके लिए उन्हें खूब धक्के खाने पड़े थे।

Source: express-archives

शक्ल ठीक नहीं

एक बार वो जेट एयरवेज में इंटरव्यू देने गई थीं जहां उन्हें ये कह कर रिजेक्ट कर दिया गया था कि 'न तो शक्ल ठीक है और न ही पर्सनैलिटी मैच होती है'।

Source: express-archives

खत्म हो चुकी थी वैकेंसी

इसके बाद उन्होंने मैकडॉनल्ड में इंटरव्यू दिया। लेकिन जिस नौकरी के लिए वो गई थीं वो वैकेंसी फुल हो गई थी।

Source: express-archives

सिर्फ बचा था झाड़ू-पोछा का काम

ऐसे में वहां पर सिर्फ एक ही काम बचा था और वो था ट्रे साफ करने और झाड़ू-पोछा लगाने का।

Source: express-archives

पढ़ाई का कोई महत्व नहीं

अपने इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी एजुकेशन बताई और कहा कि मैं अच्छा काम कर सकती हूं। लेकिन वहां के स्टाफ बोले कि अब हमारे पास सिर्फ झाड़ू-पोछे वाली ही नौकरी बची है।

Source: express-archives

सिर्फ इतनी थी सैलरी

स्मृति ईरानी के पास उस वक्त पैसे नहीं थे ऐसे में उन्होंने ये कहते हुए ये नौकरी एक्सेप्ट कर ली कि 'मैं इतना विश्वास जरूर रखती हूं कि आपकी ट्रे धोते-धोते एक दिन मैं मैनेजर जरूर बन जाऊंगी'। उस दौरान उन्हें इस नौकरी के लिए सिर्फ 1800 रुपये मिले थे।

Source: express-archives

PM Modi की फैमिली, किसी की राशन की दुकान तो कोई करता है पेट्रोल पंप पर काम