किस वजह से दिल्ली-NCR में आज हुई बारिश?

May 02, 2025, 08:47 PM

दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’

दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं और वाहनों को रेंगते हुए देखा गया। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। (Source- PTI)

नमी और हवा के मिलने से हुई बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के भागों में हुई मूसलाधार बारिश, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और हवा के मिलने से हुई। (Source- PTI)

क्यों हुई आज बारिश?

मौसम विभाग ने कहा कि यह घटना विभिन्न मौसम प्रणालियों के मिश्रण के कारण हुई, जिससे आंधी-तूफान के लिए परिस्थितियां पैदा हुईं। (Source- PTI)

बारिश का कारण

दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण और उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण के कारण बारिश हुई। (Source- PTI)

नमी का स्तर तेजी से बढ़ा

स्काईमेट ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे नमी का स्तर तेजी से बढ़ा, जिसके कारण गरज वाले बादल बने जो प्री-मानसून की खासियत है। (Source- PTI)

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भी कई इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश हुई। मौसम विभाग केंद्र ने अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। (Source- PTI)

उत्तर प्रदेश में मौसम

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन और चार मई को कुछ स्थानों पर तेज बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया है। (Source- PTI)

दिल्ली में बारिश और आंधी-तूफान

मौसम विभाग ने आने वाले हफ्ते में दिल्ली में बादल छाए रहने और बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है। (Source- PTI)