Apr 28, 2024

पीएम मोदी की सुरक्षा करने वाले कमांडो की कितनी होती है सैलरी

Vivek Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी कमांडो के पास होती है। एसपीजी कमांडो देश के सबसे ताकतवर कमांडो में से एक होते हैं।

Source: @Narendra Modi/FB

ऐसे में आइए जानते हैं पीएम मोदी की सिक्योरिटी में तैनात रहने वाले इन एसपीजी कमांडो की सैलरी कितनी होती है।

एसपीजी कमांडो की रैंक अलग-अलग होती है और इसी के आधार पर उन्हें सैलरी मिलती है।

पैरामिलिट्री या राज्य पुलिस से इंस्पेक्टर रैंक वालों को SPG सिक्योरिटी ऑफिसर 1st रैंक मिलती है।

वहीं, मूल विभाग में रैंक सब इंस्पेक्टर की है तो उसे SPG सिक्योरिटी ऑफिसर 2nd रैंक मिलती है।

पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो की सैलरी 84,236 रुपये से लेकर 2,39,457 रुपये तक होती है। इसके अलावा इन्हें बोनस भी मिलता है।

जो एसपीजी कमांडो ऑपरेशनल ड्यूटी पर तैनात किए जाते हैं उन्हें सालाना 27,800 रुपये ड्रेस भत्ता अलग से मिलता है।

वहीं, नॉन ऑपरेशनल ऑफिसर्स को 21,225 रुपये का ड्रेस भत्ता अलग से मिलता है।

भारत में किसने किया था अंग्रेजों का स्वागत?