संसद में वक्फ संशोधन विधेयक बिल को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हैं।
पूरी दुनिया में अगर वक्फ बोर्ड के पास कहीं जमीन है तो वो भारत में है।
वक्फ (संशोधन) बिल 2024, वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव करने वाला एक विधेयक है।
केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, पारदर्शिता और दुरुपयोग रोकने के लिए नियमों को सख्त करने के उद्देश्य से इस बिल को लागू करना चाहती है।
ऐसे में क्या आपको पता है कि वक्फ का मतलब क्या होता है। आइए जानते हैं:
वक्फ का मतलब होता है खुदा के नाम पर अर्पित वस्तु या परोपकार के लिए दिया गया धन।
इसके दायरे में चल और अचल दोनों तरह की संपत्तियां आती हैं और वक्फ अरबी भाषा का शब्द है।
वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम और महिला सदस्यों को शामिल करना, कलेक्टर को संपत्ति सर्वे का अधिकार देना और वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसलों को हाईकोर्ट में चुनौती देना का प्रावधान शामिल है।