कोई सीए तो कोई इंजीनियर, काफी पढ़े लिखे हैं प्रेमानंद महाराज के ये सेवक

Dec 15, 2023 Archana Keshri

(Source: Vrindavan Ras Mahima /Facebook)

इन दिनों वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज चर्चा में बने हुए हैं। प्रेमानंद महाराज का नाम राधा रानी के परम भक्तों में से एक हैं।

प्रेमानंद महाराज भारत के धार्मिक गुरु, हिंदू धर्म प्रचारक और कथावाचक है जो आध्यात्मिक विश्वास और प्रवचन के लिए जाने जाते हैं।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ब्राह्मण परिवार में जन्में प्रेमानंद जी का बचपन का नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे है।

प्रेमानंद महाराज की पढ़ाई की बात करें तो वह पांचवीं कक्षा से ही अध्यात्म की तरफ जुड़ गए थे।

परिवार में भक्ति का माहौल था जिसका प्रभाव उनके जीवन पर पड़ा और उन्होंने साधारण जीवन छोड़कर भक्ति का मार्ग चुना और संन्यासी बन गए।

वहीं, अगर बात करें उनके आसपास मौजूद रहने वाले साधुओं की तो इनमें से कोई साधु सीए हैं और कोई आर्मी में सेवाएं दे चुके हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है हरियाणा के रहने वाले श्याम सुखदानी बाबा का। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

वहीं, पठानकोट के रहने वाले नवल नागरी बाबा 2006 से 2017 तक आर्मी में सेवा दे चुके हैं।

दिल्ली के रहने वाले आनंद प्रसाद बाबा का अपना फुटवियर का बड़ा कारोबार था। लेकिन अब वह सब कुछ छोड़कर भक्ति भाव से भगवान की आराधना करने में लीन हो गए।

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें