Valentines Day: लव मैरिज के लिए फेमस है भारत का यह गांव

वैलेंटाइन डे

आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। प्यार करने वालों के लिए ये दिन बेहद ही खास होता है। ऐसे में जानते हैं भारत के एक ऐसे गांव के बारे में जो लव मैरिज के लिए मशहूर है।

प्रेम विवाह के लिए मशहूर

प्रेम विवाह के खिलाफ लोगों के लिए ये गांव खास संदेश देता है। क्योंकि, इस गांव में लगभग सभी धर्मों के लोग रहते हैं जिसमें से ज्यादातर लोगों ने इंटर कास्ट लव मैरिज की है।

सरपंच तक का हुआ है प्रेम विवाह

इस गांव के सरपंच से लेकर उपसरपंच तक ने प्रेम विवाह किया है।

महाराष्ट्र का है गांव

दरअसल, ये महाराष्ट्र का कंजरी गांव है जो चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी तहसील में आता है।

इतनी पुरानी है परंपरा

इस गांव में प्रेम विवाह की परंपरा पिछले चार दशक से चलती आ रही है और अब तक 200 से ज्यादा लव मैरिज हो चुके हैं।

महाराष्ट्र पूर्व मंत्री का भी हुआ है लव मैरिज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार भी इसी गांव के हैं और उन्होंने भी लव मैरिज किया है।

प्रेम विवाह कराने वाली समिति भी

गांव में टंटा मुक्त समिति (विवाद मुक्त समिति) भी है जो विवादों को निपटाने के साथ ही कपल्स का प्रेम विवाह कराने के लिए भी काम करती है। यहां के सरपंच, उपसरपंच ही नहीं ग्राम पंचायत के सदस्यों तक ने प्रेम विवाह किया है।

ये समिति परिवार वालों को समझाती है ताकी प्रेमी जोड़े कोई गलत कदम न उठाएं। परिवार और कपल्स की सहमति के बाद गांव के मंदिर या फिर ग्राम पंचायत में विवाह कराया जाता है।