Feb 14, 2024
आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। प्यार करने वालों के लिए ये दिन बेहद ही खास होता है। ऐसे में जानते हैं भारत के एक ऐसे गांव के बारे में जो लव मैरिज के लिए मशहूर है।
Source: pexels
प्रेम विवाह के खिलाफ लोगों के लिए ये गांव खास संदेश देता है। क्योंकि, इस गांव में लगभग सभी धर्मों के लोग रहते हैं जिसमें से ज्यादातर लोगों ने इंटर कास्ट लव मैरिज की है।
Source: pexels
इस गांव के सरपंच से लेकर उपसरपंच तक ने प्रेम विवाह किया है।
Source: pexels
दरअसल, ये महाराष्ट्र का कंजरी गांव है जो चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी तहसील में आता है।
Source: pexels
इस गांव में प्रेम विवाह की परंपरा पिछले चार दशक से चलती आ रही है और अब तक 200 से ज्यादा लव मैरिज हो चुके हैं।
Source: pexels
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार भी इसी गांव के हैं और उन्होंने भी लव मैरिज किया है।
Source: @Vijay Wadettiwar/FB
गांव में टंटा मुक्त समिति (विवाद मुक्त समिति) भी है जो विवादों को निपटाने के साथ ही कपल्स का प्रेम विवाह कराने के लिए भी काम करती है। यहां के सरपंच, उपसरपंच ही नहीं ग्राम पंचायत के सदस्यों तक ने प्रेम विवाह किया है।
Source: pexels
ये समिति परिवार वालों को समझाती है ताकी प्रेमी जोड़े कोई गलत कदम न उठाएं। परिवार और कपल्स की सहमति के बाद गांव के मंदिर या फिर ग्राम पंचायत में विवाह कराया जाता है।
Source: pexels
मेट्रो स्टेशन से लाल किला तक बंद, ऐसा रहा किसान आंदोलन का पहला दिन