Feb 07, 2024

ट्रेन के फैन चुराकर भी नहीं कोई फायदा, जानिए क्यों

Archana Keshri

भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं। यह दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। ऐसे में रेलवे संपत्ति को चोरों से बचाना एक बड़ी चुनौती बन जाती है।

Source: freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेनों में लगे पंखे चोरी नहीं हो सकते? अगर ये चोरी भी हो जाएं तो ट्रेन से निकलने के बाद ये पंखे किसी काम के नहीं रहते।

Source: instagram

दरअसल, इन पंखों का निर्माण आम पंखों से बिल्कुल अलग तरीके से किया जाता है। इन पंखों को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इन्हें घर में चलाया नहीं जा सकता।

Source: freepik

ऐसा इसलिए क्योंकि आम तौर पर घरों में हम दो तरह की बिजली का इस्तेमाल करते हैं। AC यानी अल्टरनेटिव करेंट और DC यानी डायरेक्ट करेंट।

Source: pexels

घर में अगर AC बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो इसका अधिकतम पावर 220 वोल्ट होता है। वहीं, DC का इस्तेमाल करते हैं, तो इसका पावर 5, 12 या 24 वोल्ट होता है

Source: indianrailwaysfan.com

जबकि ट्रेनों में लगे पंखे 110 वोल्ट के लायक बनाए जाते हैं और केवल DC करंट पर चलते हैं। इसलिए चाहकर भी इन पंखों का इस्तेमाल घरों में नहीं किया जा सकता।

Source: pexels

बता दें, सालों पहले रेलवे ने ट्रेनों में लगाए जाने वाले ट्यूबलाइट और पंखों को चोरी से बचाने के लिए इंजीनियरों के साथ मिलकर योजना तैयार की थी। तब इंजीनियरों ने ही ट्रेनों में DC का उपयोग करने की सलाह दी थी।

Source: indianrailwaysfan.com

यह भी जान लें कि अगर कोई ट्रेन से पंखा चुरा लेता है तो उसे 7 साल तक की जेल हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Source: freepik

इस मौके पर ताजमहल में फ्री में देख सकते है शाहजहां-मुमताज की असली कब्र