Jan 21, 2024

क्या है रंगनाथस्वामी मंदिर का इतिहास, पहली बार पहुंचा कोई पीएम

Vivek Yadav

भगवान राम से जुड़े हैं दक्षिण के ये मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। यहां पर पीएम मोदी ने जिन मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं ये सभी भगवान राम से जुड़े हुए हैं।

Source: @Narendra Modi/FB

तिमालनाडु दौरा

तमिलनाडु दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम मंदिर और श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में दर्शन किये।

Source: @Narendra Modi/FB

देश के पहले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम के अग्नि तीर्थम पर डुबकी लगाई फिर भगवान रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की। यहां उन्होंने रामायण पाठ और भजन संध्या में भी हिस्सा लिया। यहां जाने वाले पीएम मोदी पहले देश के प्रधानमंत्री हैं।

Source: @Doordarshan National (DD1)/FB

अयोध्या के लिए खास तोहफा

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर त्रिची के श्रीरंगम में बना है जो देश के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। मंदिर की ओर से पीएम मोदी को अयोध्या के लिए खास तोहफा भी मिला है।

Source: @Narendra Modi/FB

पुराणों और ग्रंथों में भी उल्लेख

माना जाता है कि रंगनाथस्वामी मंदिर का निर्माण विजयनगर काल (1336-1565) के दौरान किया गया था। मंदिर का उल्लेख पुराणों समते कई प्राचीन ग्रंथों में मिलता है।

Source: @Narendra Modi/FB

भगवान विष्णु का रूप

यहां पूजे जाने वाले मुख्य देवता श्री रंगनाथस्वामी हैं जो भगवान विष्णु का लेटा हुआ रूप है।

Source: @Narendra Modi/FB

कम्ब रामायण

तमिल कवि कम्बन ने यहीं पर पहली बार कम्ब रामायण को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया था।

Source: @Narendra Modi/FB

शिवलिंग की स्थापना

पीएम मोदी रामनाथस्वामी मंदिर भी गए जिसे भगवान शिव का एक रूप माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना और पूजा श्री राम और माता सीता ने की थी।

Source: @Narendra Modi/FB

प्राण प्रतिष्ठा के दिन PM Modi क्या-क्या करेंगे, यहां जानिए शेड्यूल