Dec 18, 2023 Vivek Yadav

Source: Indian Express

देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, 350 से अधिक ट्रेनें होती हैं संचालित

भारतीय रेलवे तेजी से अपडेट हो रही है यात्रियों का सफर आरामदायक बनाने के लिए लगातार नए-नए बदलाव हो रहे हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए नई-नई ट्रेने लाई जा रही हैं। साथ ही हाई स्पीड वाली ट्रेने भी चलाई जा रही हैं।

देशभर में हजारों रेलवे स्टेशन हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है और यहां पर कितने प्लेटफॉर्म हैं।

राजधानी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां पर कुल 16 प्लेटफॉर्म है। लेकिन जिसकी बात हम कर रहे हैं वहां 20 से भी अधिक प्लेटफॉर्म हैं।

देश के इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं।

इस 23 प्लेटफॉर्म वाले रेलवे स्टेशन पर 26 पटरियों की रेलवे लाइन बिछी हुई है।

ये कोलकाता का हावड़ा रेलवे स्टेशन है जहां सबसे ज्यादा रेलवे प्लेटफॉर्म हैं। इसे टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 के नाम से जाना जाता है।

Source: Social Media

हावड़ा रेलवे स्टेशन से हर रोज 350 से अधिक ट्रेनें निकलती हैं। यहीं से भारत की 1854 में दूसरी ट्रेन भी चली थी। पहली ट्रेन 1853 में मुंबई से चली थी।