Jan 22, 2024
अयोध्या में राम मंदिर पूरी तरह सजकर तैयार है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन शुरू हो चुका है।
Source: pti
राम मंदिर के लिए देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी क्षमता के अनुसार दान दिया है।
Source: pti
लेकिन क्या आप जानते हैं कि राम मंदिर के लिए सबसे बड़ा दान किसने किया है।
Source: pti
बता दें, सबसे बड़ा दान सूरत के एक हीरा व्यापारी ने किया है। उन्होंने राम मंदिर के लिए 101 किलो सोना भेजा है।
Source: @ShriRamTeerth/twitter
इस दानवीर का नाम दिलीप कुमार वी. लाखी है जो सूरत की सबसे बड़ी हीरा फैक्ट्रियों में से एक के मालिक हैं।
Source: instagram
दिलीपकुमार वी. लक्खी परिवार ने राम मंदिर के लिए 101 किलो सोना दान किया है। माना जा रहा है कि यह राम जन्मभूमि ट्रस्ट को मिला सबसे बड़ा दान है।
Source: pti
इस सोने का उपयोग राम मंदिर के दरवाजे, गर्भगृह, त्रिशूल, डमरू और स्तंभों को चमकाने और उस पर परत चढ़ाने के लिए किया जाएगा।
Source: pti
बता दें, राम मंदिर के गर्भगृह के प्रवेश द्वार के साथ-साथ मंदिर के भूतल पर भी 14 स्वर्ण द्वार लगाए गए हैं।
Source: @ShriRamTeerth/twitter
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, दरगाहों में भी जले दिये