अंबानी या अडानी नहीं, राम मंदिर के लिए सबसे बड़ा दानवीर बना यह शख्स

अयोध्या राम मंदिर।

अयोध्या में राम मंदिर पूरी तरह सजकर तैयार है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन शुरू हो चुका है।

राम मंदिर के लिए देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी क्षमता के अनुसार दान दिया है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि राम मंदिर के लिए सबसे बड़ा दान किसने किया है।

बता दें, सबसे बड़ा दान सूरत के एक हीरा व्यापारी ने किया है। उन्होंने राम मंदिर के लिए 101 किलो सोना भेजा है।

इस दानवीर का नाम दिलीप कुमार वी. लाखी है जो सूरत की सबसे बड़ी हीरा फैक्ट्रियों में से एक के मालिक हैं।

दिलीपकुमार वी. लक्खी परिवार ने राम मंदिर के लिए 101 किलो सोना दान किया है। माना जा रहा है कि यह राम जन्मभूमि ट्रस्ट को मिला सबसे बड़ा दान है।

इस सोने का उपयोग राम मंदिर के दरवाजे, गर्भगृह, त्रिशूल, डमरू और स्तंभों को चमकाने और उस पर परत चढ़ाने के लिए किया जाएगा।

बता दें, राम मंदिर के गर्भगृह के प्रवेश द्वार के साथ-साथ मंदिर के भूतल पर भी 14 स्वर्ण द्वार लगाए गए हैं।