Dec 17, 2023 Vivek Yadav

Source: pexels

भारत के इस शहर को कहते हैं Diamond City, हीरे के कारोबार में विश्व में सबसे आगे

सूरत को डियमंड सीटी के नाम से जाना जाता है और यहीं पर दुनिया का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस 'सूरत डायमंड बोर्स' बनकर तैयार हुआ है जिसका आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है। आइए जानते हैं इस ऑफिस और सूरत के हीरों के बारे में:

Source: ANI

'सूरत डायमंड बोर्स' को बनाने में करीब 3400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। ये 35.54 एकड़ भूमि में फैला है। इसमें करीब 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

लागत और रोजगार

Source: ANI

सूरत डायमंड बोर्स कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ ही आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा।

हीरे के व्यापार का वैश्वक केंद्र

Source: ANI

ये दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड इमारत है। इसमें 4,500 से अधिक इंटरकनेक्टेड कार्यालय हैं जिसमें 175 देशों के 4,300 व्यापारियों को सहेजने की झमता है जो पॉलिस किए गए हीरे खरीदने के लिए सूरत आएंगे।

Source: ANI

सूरत डायमंड बोर्स ने पेंटागन को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले 80 वर्षों से अबतक पेंटागन दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत मानी जाती थी।

पेंटागन से भी बड़ा

Source: ANI

इसमें आयात-निर्यात के लिए एक्सचेंज में अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क निकासी गृह' खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा होगी।

मिलेंगी ये सुविधाएं

Source: PTI

सूरत में हीरे की कटिंग और पॉलिशिंग के लिए करीब 7 लाख कामगार हैं। विश्व के 10 हीरों में से 8 की पॉलिशिंग का काम सूरत में ही किया जाता है।

सूरत में हीरे का कारोबार

Source: pexels

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पूरी दुनिया में हीरों के कुल कारोबार का 80 प्रतिशत कारोबार सूरत में होता है।

विश्व में सबसे आगे

Source: pexels