प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने गृह राज्य गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां उन्होंने देश के सबसे लंबे केबल सपोर्ट ब्रिज का उद्घाटन किया है।
इस केबल ब्रिज का नाम सुदर्शन सेतु है जिसके निर्माण में 980 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
इस केबल ब्रिज के फुटपाथ को भगवान कृष्ण की छवियों और श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों से सजाया गया है।
वहीं, फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर ऊर्जा के पैनल भी लगाए गए हैं जिससे एक मेगावाट की बिजली पैदा होगी।
ओखा और बेट द्वारका द्वीप को आपस में जोड़ने वाला ये सुदर्शन सेतु श्री बेट द्वारकाधीश मंदिर जाने वाले लोगों को लिए बेहद ही खास है। इससे पहले लोग वहां नाव से जाते थे।
सुदर्शन सेतु का डेक कंपोजिट (पुल की सतह) स्टील-रिइंफोर्सड कंक्रीट से बनाया गया है।
ये केबल सपोर्ट ब्रिज 2.3 किमी लंबा है। इसकी चोड़ाई 27.2 मीटर और पुल के दोनों किनारे पर 2.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया गया है।
बता दे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में इस पुल की आधारशिला रखी थी।