Jan 14, 2024

इस राजा के कारण भगवान राम और हनुमान के बीच हुआ था युद्ध

Archana Keshri

हनुमान जी श्री राम के बहुत बड़े भक्त थे, इसका प्रमाण उन्होंने अपनी छाती फाड़कर दिखाया था। जिस तरह से हनुमान जी के प्राण राम में बसते हैं वैसे ही राम जी के प्राण हनुमान में बसते हैं।

Source: freepik

लेकिन शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हनुमान जी और भगवान श्री राम के बीच युद्ध हुआ था। इस युद्ध की वजह उस वक्त के सम्राट ययाति थे।

Source: freepik

दरअसल, एक बार नारद मुनि के कहने पर राज ययाति ने महर्षि विश्वामित्र को प्रणाम नहीं किया था, जिससे वह नाराज हो गए।

Source: freepik

महर्षि विश्वामित्र भगवान राम के गुरु थे। नाराज होने के कारण विश्वामित्र ने भगवान राम को राजा ययाति को मारने का आदेश दे दिया।

Source: freepik

जब राजा ययाति को इस बात का पता चला तो वे हनुमान जी की शरण में गये और उनसे अपनी जान बचाने की प्रार्थना करने लगे।

Source: freepik

इसके बाद हनुमान जी ने राजा ययाति को वचन दे दिया। मगर अपने वचन के चलते हनुमान जी के सामने बड़ी समस्या खड़ी गहो गई।

Source: freepik

लेकिन हनुमान जी बहुत ज्ञानी और बुद्धिमान थे। उन्होंने निश्चय किया कि वे अपने स्वामी श्री राम के विरुद्ध शस्त्र नहीं उठाएंगे।

Source: freepik

जब भगवान राम वध करने पहुंचे तो महाबली हनुमानन ने ययाति को अपने साथ रखा और राम नाम का जाप करने लगे।

Source: freepik

राम नाम का जप करने के कारण भगवान राम ने जितने भी बाण चलाए सभी बेअसर हो गए।

Source: freepik

महर्षि विश्वामित्र हनुमान की रामभक्ति और उनके ययाति की रक्षा के दिए गए वचन को देखर आश्चर्य में पड़ गए।

Source: pexels

राम और उनके भक्त हनुमान के बीच चल रहे युद्ध और आदरभाव को देखकर महर्षि ने कोई रास्ता निकालने का फैसला किया और उन्होंने हनुमान और राम को इस धर्मसंकट से मुक्त कर दिया।

Source: freepik

महर्षि विश्वामित्र ने राजा ययाति को जीवन दान देकर श्रीराम को युद्ध रोकने का आदेश दे दिया। इस तरह से भगवान राम और हनुमान दोनों के वचनों की रक्षा हो गई।

Source: freepik

Makar Sankranti 2024: जानिए कैसे पड़ा मकर संक्रांति का नाम?