Dec 14, 2023 Vivek Yadav

Source: Pexels

यहां दहेज में पैसे या सोना-चांदी की जगह मिलते हैं 21 जहरीले सांप

विविधताओं का देश भारत अपनी विभिन्न संस्कृतियों के लिए जाना जाता है।

Source: Indian Express

यहां की परम्परा अनोखी और निराली है।

Source: Indian Express

हर राज्यों की अपनी अलग-अलग संस्कृति है और कोई न कोई परम्परा जरूर मिल जाएगी जो इसे अनोखी बनाती है।

Source: Indian Express

एक ऐसी ही परम्परा सदियों से चली आ रही है जिसमें दहेज में सोने चांदी और पैसे उतना मायने नहीं रखते जितना की सांप।

Source: Indian Express

भारत के छत्तीसगढ़ में ये अनोखी परम्परा है जहां दूल्हे को 21 जहरीले सांप दिए जाते हैं।

Source: Indian Express

ये कोरबा जिले में रहने वाली जनजाति है जिनका दहेज में सांप देने की प्रथा है।

Source: Indian Express

कोरबा जिले के मुकुंदपुर गांव में रहने वाली 'संवरा सपेरा जनजाति'  का जीवन सांपों पर ही निर्भर है। ये सांप को कभी नहीं मारते उनको संरक्षित करते हैं।

Source: Indian Express

इस जनजाति में 5 साल की उम्र से ही बच्चों को सांप पकड़ना सिखा दिया जाता है।

Source: Indian Express

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें