Republic Day Shayari: गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें ये शायरी, महसूस होगा गर्व

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।

आन देश की शान देश की देश की हम संतान, तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी है ये पहचान।

मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है, ऐसे जांबाज सैनिक हमारे भारत की शान हैं।

जश्न आजादी का यूं मनाया जाए, दर्द हर दिल का मोहब्बत से मिटाया जाए।

न भूलेगा देश कभी वह नजारा जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला, उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन।

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए, जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि लिए और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक तुझ में जान है।

देशभक्तों से ही देश की  शान है, देशभक्तों से ही देश की मान है, हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।