अयोध्या राम मंदिर में राम लला के विराजमान होने के बाद से ही हर दिन लाखों लोगों की भीड़ दर्शन के लिए पहुंच रही है।
इस बीच राम लला के सोने के सिक्कों की भी मार्केट में डिमांड बढ़ती नजर आ रही है।
अगर आप इन सिक्कों को घर पर मंगवाना चाहते हैं तो इन्हें ऑनलाइन खरीद सकते हैं
राम मंदिर के सिक्के कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं जिनमें से एक Augmont है।
इन सिक्कों पर एक तरफ श्रीराम की तस्वीर है तो दूसरी तरफ राम मंदिर की।
Augmont पर 7 ग्राम सोने के सिक्के की कीमत 52751 रुपये है।
वहीं, 10 ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत 2751 रुपये है और 20 ग्राम सिक्के की कीमत 4751 रुपये है। चांदी के 50 और 100 ग्राम के भी सिक्के उपलब्ध हैं।
भगवान राम के तस्वीर वाले इन सिक्कों को खरीदने के लिए आप Augmont की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं जो सीधा आपके घर पर आएगा।