रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, चर्चा में रहीं ये तस्वीरें

अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज संपन्न हो गई है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देशभर से नेता, अभिनेता, साधु-संत इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

फिल्मी दुनिया से लेकर नेता और खेल जगत लोग इस ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी बनें।

नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पीएम मोदी पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और फिर गर्भगृह में उन्होंने प्रवेश किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के सामने साष्टांग दंडवत प्रणाम किया।

पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहें।

इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत श्रीराम के जयकारे लगाते हुए काफी खुश दिखीं।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन संग इस समारोह में पहुंचे थे।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और शंकर महादेवन ने खास परफॉर्मेंस भी दी।