अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। 22 जनवरी को बड़े स्तर पर कार्यक्रम होने जा रहा है।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। 22 जनवरी को बड़े स्तर पर कार्यक्रम होने जा रहा है।

इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मेहमान आने वाले हैं। सियासी से लेकर खेल जगत के कई सितारे उपस्थिति रहेंगे।

अब मेहमान आ रहे हैं, तो उनके खाने की व्यवस्था भी की गई है। बताया जा रहा है कि खास मैन्यू तैयार रहने वाला है।

राम भक्तों को अयोध्या में मैन्यू के अंदर भी देश की पूरी संस्कृति दिख जाएगी। उत्तर से पश्चिम, कई राज्यों के व्यंजन रहेंगे।

श्रद्धालुओं को अयोध्या में लिट्टी चोखा, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा परोसा जाएगा। कई दूसरे स्टॉल भी वहां होंगे।

पंजाबी तड़का, दक्षिण भारतीय मसाला डोसा और इडली का स्वाद भी 22 जनवरी को मिलने वाला है।

मीठे में बंगाली रसगुल्ले भी बड़ीं संख्या में रखे गए हैं। कई दूसरे पकवान भी स्वाद को बढ़ाने वाले हैं।

कार्यक्रम वाले दिन अलग-अलग राज्यों के फूड कोर्ट वहां लगने वाले हैं, ऐसे में विकल्पों की कमी नहीं होगी।