50 हजार किलो फूलों से सजा राम मंदिर, खुशबू से महक उठी अयोध्या

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरी अयोध्या को रोशन कर दिया गया है।

राम मंदिर के साथ-साथ पूरी अयोध्या को भी फूलों और रंगीन लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है।

राम मंदिर की इन नई तस्वीरों में आप देख सकते की सजने के बाद मंदिर अपनी अलग ही छटा बिखेर रहा है।

मंदिर के गलियारे से लेकर मुख्य प्रांगण तक रंग-बिरंगे फूलों से भरा नजर आ रहा है। ये फूल देश के कोने-कोने से आए हैं।

मंदिर की सजावट के लिए 50 हजार किलो से ज्यादा फूलों को अयोध्या लाया गया है।

लाल, पीले, हरे और नीले फूलों से सजाए जाने के बाद मंदिर और भी सुंदर और भव्य दिखाई दे रहा है।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा हुआ है।

ऐसे में मंदिर के साथ-साथ पूरी अयोध्या के चौक-चौराहों तक को सजाया जा रहा है।