Jan 10, 2024

स्नाइपर से NSG तक, अचूक है राम मंदिर की सिक्योरिटी

Vivek Yadav

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश और दुनिया से भी कई बड़े दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे। ऐसे में अयोध्या को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।

Source: express-photo

अयोध्या को सुरक्षा के लिहास से येलो और रेड जोन में बांटा जाएगा। रेड और येलो जोन की निगरानी में ड्रोन भी लगाए जाएंगे।

Source: ADGPI - Indian Army/FB

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी एसटीएफ के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले होगी।

Source: Ayodhya Police/FB

वहीं, पुलिस से कई कंपनियों ने संपर्क किया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डेटाबेस पर काम करते हुए पूरे इलाके की सुरक्षा को और मजबूत करेंगी।

Source: Ayodhya Police/FB

CRPF, पीएसी, एसएसएफ, पुलिसकर्मी, बम स्क्वायड टीम, के साथ ही राम मंदिर की सुरक्षा में केंद्रीय जांच एजेंसी और एनएसजी के कमांडो भी तैनात रहेंगे।

Source: National Security Guard - NSG/FB

राम जन्मभूमि की सुरक्षा में कुल 25000 जवान लगाए जाएंगे जिसमें मिलिट्री के भी जवान शामिल हैं।

Source: National Security Guard - NSG/FB

रेड जोन में फिदायीन हमले रोकने के लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड लगाए गए हैं। इसके साथ ही व्कील स्कैनर, टायर कलर, बूम बैरियर के साथ कमांडो भी तैनात रहेंगे।

Source: National Security Guard - NSG/FB

वहीं, येलो जोन की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से भी की जाएगी। इन सबके अलावां सरयू नदी पर सुरक्षा के लिए स्नाइपर भी तैनात किए जाएंगे।

Source: ADGPI - Indian Army/FB

दुनिया का पहला शाकाहारी शहर भारत में, पता है नाम?