Jan 19, 2024
अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन का सभी को बेसब्री से इंतजार है। 22 जनवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में यहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Source: akash_for._u/instagram
अयोध्या को भगवान राम का जन्मस्थान कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अयोध्या में ही एक ऐसी जगह है जहां भगवान राम को दामाद के रूप में पूजा जाता है।
Source: Shri Janki mahal trust/Facebook
जैसे ससुराल में दामाद के साथ हंसी-मजाक होता है, ताने-उलाहने दिए जाते हैं और खूब आवभगत भी होती है, ठीक वैसी ही परंपरा यहां निभाई जाती है।
Source: Shri Janki mahal trust/Facebook
यह जगह कोई और नहीं बल्कि जानकी महल मंदिर है, जो अयोध्या में ही स्थित है। बता दें, माता सीता को जानकी नाम से भी जाना जाता है।
Source: akash_for._u/instagram
जानकारी के मुताबिक, जानकी महल मंदिर में रोजाना भगवान राम को भोग लगाने के दौरान मजाक और ताने दिए जाने वाले गीत गाए जाते हैं।
Source: akash_for._u/instagram
दरअसल, अयोध्या में जिस स्थान पर यह जानकी महल मंदिर है उसका जुड़ाव नेपाल के एक शाही परिवार से रहा है।
Source: akash_for._u/instagram
इस मंदिर की जमीन को 1942 में मोहन लाल केजरीवाल ने खरीदा था। उन्होंने ही इस जगह को जानकी देवी के पैतृक घर का रूप दिया है।
Source: Shri Janki mahal trust/Facebook
रामायण के अनुसार माता सीता का जन्म नेपाल के मिथिला में हुआ था। ऐसे में इस मंदिर में भगवान राम की सेवा दामाद के रूप में की जाती है।
Source: Shri Janki mahal trust/Facebook
भगवान राम और माता सीता की शादी की सालगिरह के दौरान इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
Source: Shri Janki mahal trust/Facebook
अयोध्या राम मंदिर की नई तस्वीरें, दिखी रामलला की भी पहली झलक