रामायण, श्रीरामचरितमानस, महाभारत समेत कई हिंदू धर्म ग्रंथों में यह जानकारी दी गई है कि हनुमान जी राम जी के भक्त थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन राम जी की सेवा में सपर्पित किया था।
लेकिन क्या आपको पता है कि हनुमानजी के कोई भाई भी थे?
ब्रह्मांडपुराण में यह जानकारी दी गई है कि हनुमान जी के 5 सगे भाई थे।
ब्रह्मांडपुराण में हनुमान जी के पिता केसरी और उनके पुत्रों के बारे में बताया गया है।
इसमें बताया गया है कि वानर राज केसरी और उनकी पत्नी पत्नी अंजना के 6 पुत्र थे।
अपने भाइयों के बीच हनुमानजी सबसे बड़े थे।
उनके भाइयों के नाम हैं- मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान और धृतिमान है।
हनुमान जी के सभी भाई विवाहित थे और सभी की संताने थी।