Jan 13, 2024
रामायण, श्रीरामचरितमानस, महाभारत समेत कई हिंदू धर्म ग्रंथों में यह जानकारी दी गई है कि हनुमान जी राम जी के भक्त थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन राम जी की सेवा में सपर्पित किया था।
Source: pexels
लेकिन क्या आपको पता है कि हनुमानजी के कोई भाई भी थे?
Source: pexels
ब्रह्मांडपुराण में यह जानकारी दी गई है कि हनुमान जी के 5 सगे भाई थे।
Source: pexels
ब्रह्मांडपुराण में हनुमान जी के पिता केसरी और उनके पुत्रों के बारे में बताया गया है।
Source: pexels
इसमें बताया गया है कि वानर राज केसरी और उनकी पत्नी पत्नी अंजना के 6 पुत्र थे।
Source: pexels
अपने भाइयों के बीच हनुमानजी सबसे बड़े थे।
Source: pexels
उनके भाइयों के नाम हैं- मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान और धृतिमान है।
Source: pexels
हनुमान जी के सभी भाई विवाहित थे और सभी की संताने थी।
Source: pexels
तो इसलिए मकर संक्रांति पर उड़ाते हैं पतंग, अयोध्या से है कनेक्शन