Jan 30, 2024
भारत में मुगल वंश की स्थापना 1526 ई में बाबर के द्वारा किया गया था। इस वंश ने भारत में लगभग 200-250 साल तक शासन किया। मुगल साम्राज्य में सम्राट अकबर को एक महान शासक के रूप में जाना जाता है।
Source: Prince Yakub Habeebuddin Tucy/Facebook
वहीं इस वंश का अन्तिम शासक बहादुर शाह जफर था जिसे 1856 ई में दिल्ली के सिंहासन से अंग्रेजो के द्वारा हटाया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगल साम्राज्य के वंशज आज भी जीवित हैं?
Source: Prince Yakub Habeebuddin Tucy/Facebook
यही नहीं, ये वंशज आज भी भारत में रह रहा है। इस वंशज का नाम है प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तूसी।
Source: Prince Yakub Habeebuddin Tucy/Facebook
प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तूसी हैदराबाद में रहते हैं। वह खुद को बहादुर शाह जफर की छठी पीढ़ी बताते हैं।
Source: Prince Yakub Habeebuddin Tucy/Facebook
कुछ साल पहले प्रिंस याकूब ने ताजमहल और लालकिले को अपनी संपत्ति बताकर चर्चा में आए थे। इसके अलावा उन्होंने बाबरी मस्जिद पर भी अपना दावा ठोका था।
Source: Prince Yakub Habeebuddin Tucy/Facebook
हैदराबाद की कोर्ट ने उनकी डीएनए रिपोर्ट को भी सही माना था और उन्हें प्रिंस का तमगा दिया गया।
Source: Prince Yakub Habeebuddin Tucy/Facebook
बता दें, प्रिंस याकूब खुद को बादशाह की तरह ही रखते हैं और बादशाह की तरह ही जिंदगी जीना पसंद करते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो याकूब अपने साथ सिक्यूरिटी लेकर भी चलते हैं।
Source: Prince Yakub Habeebuddin Tucy/Facebook
हालांकि प्रिंस याकूब कोई छोटे मोटे आदमी नहीं बल्कि बहुत बड़े बिजनेसमैन है। वह खुद को भारत के मुगल सम्राटों की वक्फ संपत्तियों के देखभालकर्ता बताते हैं। इसके अलावा उनके सऊदी अरब में भी तेल के कुएं बताए जाते हैं।
Source: Prince Yakub Habeebuddin Tucy/Facebook
मुख्यमंत्री बनने वाले इन 8 नेताओं ने कभी नहीं की शादी