PM Modi की फैमिली, किसी की राशन की दुकान तो कोई करता है पेट्रोल पंप पर काम

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सियासी पारा हाई है। हाल ही में लालू यादव ने पीएम मोदी पर पर्सनल अटैक करते हुए कहा था कि उनके पास तो परिवार ही नहीं है

इसी के बाद से बीजेपी के नेताओं ने अपने एक्स प्रोफाइल में नाम के आगे मोदी का परिवार जोड़ लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार में कौन-कौन है और क्या करते हैं।

पीएम मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी और माता का नाम हीरा बा है। हालांकि, दोनों अब इस दुनिया में नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमभाई, अमृतभाई, प्रह्लादभाई और पंकजभाई भाई हैं। उनकी इकलौती बहन का नाम वासंतीबेन हैं।

पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई सोमभाई वडनगर में एक वृद्धाश्रम चलाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे छोटे भाई पंकजभाई गुजरात सूचना विभाग में अफसर हैं।

पीएम मोदी के बड़े भाई अमृतभाई मोदी प्राइवेट कंपनी से रिटायर हो चुके हैं।

उनके छोटे भाई प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में राशन की दुकान चलाते हैं।

नरेंद्र मोदी की बहन वासंतीबेन की शादी हसमुख भाई से हुई थी। हसमुखभाई एलआईसी में काम करते थे।

पीएम मोदी के चचेरे भाई भरतभाई मोदी एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं।