May 07, 2024
लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर देश के कई नेताओं के कार्टून और एनिमेटेड वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।
Source: express-archives
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी एक AI वीडियो सामने आया है जिसमें वो डांस करते नजर आ रहे हैं।
Source: express-archives
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Atheist_Krishna नाम के अकाउंट से इस वीडियो को साझा किया गया है।
Source: pti
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि, 'यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि 'द डिक्टेटर' मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं करवाएंगे।'
Source: pti
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस वीडियो को रीट्वीट किया है और मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा कि, 'आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आया। चुनावी मौसम में ऐसी रचनात्मकता सचमुच आनंददायक है!'
Source: @@Atheist_Krishna/Twitter
पीएम मोदी के इस मजाकिया अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Source: Still From Video
बता दें कि, कुछ दिनों पहले भी इसी तरह का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी एक एनिमेटेड डांस वाला वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर कोलकाता पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी।
Source: express-archives
ये वीडियो मशहूर अमेरिकन रैपर लिल याटी (Lil Yachty) के एक गाने का है जिस पर पीएम मोदी और ममता बनर्जी का चेहरा चस्पा किया गया है।
Source: @lilyachty/Insta
पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, कहा- ‘दान की भावना से करें मतदान’