नरेंद्र मोदी का AI डांस वीडियो वायरल, देखें खुदको झूमता देख क्या बोलें प्रधानमंत्री

लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर देश के कई नेताओं के कार्टून और एनिमेटेड वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी एक AI वीडियो सामने आया है जिसमें वो डांस करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Atheist_Krishna नाम के अकाउंट से इस वीडियो को साझा किया गया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि, 'यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि 'द डिक्टेटर' मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं करवाएंगे।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस वीडियो को रीट्वीट किया है और मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा कि, 'आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आया। चुनावी मौसम में ऐसी रचनात्मकता सचमुच आनंददायक है!'

पीएम मोदी के इस मजाकिया अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि, कुछ दिनों पहले भी इसी तरह का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी एक एनिमेटेड डांस वाला वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर कोलकाता पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी।

ये वीडियो मशहूर अमेरिकन रैपर लिल याटी (Lil Yachty) के एक गाने का है जिस पर पीएम मोदी और ममता बनर्जी का चेहरा चस्पा किया गया है।