प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने इलेक्शन कमीशन के सामने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी पेश किया।
चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक पिछले 5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति में करीब 51 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी की बात करें तो उन्हें हर महीने करीब 2 लाख रुपये वेतन मिलता है। इस वेतन में बेसिक पे, डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत कई अन्य भत्ते शामिल हैं।
हलफनामे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेटवर्थ 3,02,06,889 रुपये है।
वहीं, 31 मार्च 2024 तक पीएम मोदी के पास 52,920 रुपये कैश थे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गांधीनगर शाख में 73,304 और वाराणसी शाखा में 7000 हजार रुपये जमा हैं।
इसके साथ ही एफडीआर में 2,85,,60,338 रुपये हैं। उनके पास सोने की चार अंगूठी है जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये बताई गई है।
प्रधानमंत्री के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है। साथ ही उनके नाम पर न तो कोई घर है और न ही जमीन। पीएम मोदी के नाम पर कोई कार भी नहीं है।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास साल 2019 में गांधीनगर (गुजरात) में एक प्लॉट था जिसे उन्होंने इसी साल नादब्रह्मा कला केंद्र की स्थापना के लिए दान दे दिया। इसके बाद वो अब इस जमीन के मालिक भी नहीं रहे।