Jan 18, 2024
बीजेपी इस बार महाराष्ट्र फतेह करने के लिए सिर्फ राम मंदिर जैसे मुद्दों पर फोकस नहीं कर रही है। विकास वाली सियासी बिसात भी बिछाई गई है।
Source: pti
पीएम नरेंद्र मोदी के जरिए ही बीजेपी महाराष्ट्र में विपक्ष से आगे निकलना चाहती है। पिछले कुछ महीनों में पीएम द्वारा कई दौरे किए जा चुके हैं।
Source: pti
अब पीएम मोदी सोलापुर आने वाले हैं, वहां पर उनकी तरफ से 2,000 करोड़ रुपये की आठ अमृत योजनाओं को शुरू किया जाएगा।
Source: pti
90 हजार गरीबों को उनका खुद का घर भी पीएम दौरे के दौरान देने की तैयारी है। यानी कि बीजेपी की नजर लाभार्थी वोट पर है।
Source: pti
कुछ दिन पहले ही मुंबई में अटल सेतु का उद्घाटन हो चुका है। सबसे बड़े समुद्री पुल ने विकास को नया आयाम देने का काम किया है।
Source: pti
पीएम मोदी लगातार महाराष्ट्र जा रहे हैं, अब तक 15 अहम जिलों को कवर भी कर लिया गया है। विकास के जरिए जनता का दिल जीतना है।
Source: pti
बीजेपी की ये रणनीति का एक अहम हिस्सा है, जहां पर हिंदुत्व को धार दी जा रही है, साथ में विकास और लाभार्थी वोटबैंक पर भी पूरी नजर है।
Source: pti
भारत के इस राज्य को अंग्रेज भी नहीं बना पाए थे गुलाम, जानिए क्यों?