Jan 15, 2024

प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी कर रहे ये काम

Vivek Yadav

22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

Source: @Narendra Modi/FB

शास्त्रों में नियम है कि मूर्ति की स्थापना के लिए जो यजमान होते हैं उन्हें कुछ दिन पहले से ही कुछ विशेष नियमों का सख्ती से पालन करना होता है।

Source: @Narendra Modi/FB

पीएम मोदी को 12 तारीख से 11 दिनों के लिए यम नियम का पालन कर रहे हैं।

Source: @Narendra Modi/FB

कैलाशानंद गिरि जी महाराज के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने दिनों तक अल्प भोजन करेंगे।

Source: @Narendra Modi/FB

इन 11 दिनों में पीएम मोदी आसान, प्राणायाम, व्यवहार, ध्यान, समाधि-मन, वाणी, विचार, शरीर, क्रिया और सोच-समझ के नियंत्रण पर अंकुश लगाएंगे।

Source: @Narendra Modi/FB

वहीं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान होने वाले पूजन में प्रधानमंत्री सिर्फ एक फल का ही सेवन कर सकते हैं।

Source: @Narendra Modi/FB

इन 11 दिनों में पीएम मोदी निरंतर ग्रंथों को भी पढ़ते रहेंगे।

Source: @Narendra Modi/FB

महाराज जी के मुताबिक, ऐसा करने से पीएम मोदी संयमित यजमान नियुक्त हो जाएंगे कि राम ने उनका आह्वान किया है और अपने योग्य समझा है।

Source: @Narendra Modi/FB

मां के बेहद करीब थे मुनव्वर राना, ये शेर कर देंगे इमोशनल