राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे।
इस मौके पर देश-दुनिया के लोग पीएम मोदी की पोशाक पर खास ध्यान दे रहे हैं।
इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने सफेद रंग की धोती और सुनहरे रंग का कुर्ता पहना हुआ था।
इसके ऊपर उन्होंने गले में सफेद रंग का पटका भी पहना हुआ था।
हाथ में कलावा और काला धागा बांधे और जेब में पेन लिए पीएम मोदी अयोध्या के राम मंदिर पहुंते थे।
माथे पर तिलक लगाए पीएम मोदी ने हाथ में छत्र लेकर पैदल ही मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया।
गर्भगृह में पहुंचकर पीएम ने मंदिर के पुजारी को छत्र सौंपा और फिर प्राण प्रतिष्ठा पूजन का संकल्प लिया।
प्रधानमंत्री के इस पारंपरिक लुक की लोग खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।