PM मोदी की रैली, तस्वीरें कह रहीं बदल रहा कश्मीर

लाखों लोग दूर-दूर से रैली में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं। लोग वेलकम मोदी के नारे लगा रहे हैं।

लोग कह रहे हैं कि हम खुशी-खुशी रैली में शामिल होने आए हैं। उनके हाथों में भारत का तिरंगा लहरा रहा है। लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं।

पीएम मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज श्रीनगर पहुंचे हैं। जगह-जगह उनके पोस्टर लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधान निरस्त किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का कश्मीर घाटी का यह पहला दौरा है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरे और फिर सेना की 15 या चिनार कोर के मुख्यालय बादामीबाग छावनी के लिए रवाना हो गए।

पीएम मोदी बादामीबाग छावनी में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वे शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद बख्शी स्टेडियम पहुंचेगे, यहीं पर उनका कार्यक्रम है।