PM Modi ने इतने में खरीदा था गांधीनगर वाला प्लॉट, वहां बनेगी ये खास बिल्डिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधी नगर में स्थित अपना एक प्लॉट दान में दे दिया है।

कीमत

myneta.info वेबसाइट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आवासीय जमीन को साल 2002 में खरीदा था। उस दौरान इसकी कीमत 130488 रुपये थी।

मौजूदा कीमत

इस वक्त इस आवासीय जमीन की कीमत 1,10,00,000 रुपये आंकी गई है। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री ने किसे दान में दिया है प्लॉट और वहां क्या बनेगा।

इस फाउंडेशन को दान

उन्होंने ये प्लॉट मन मंदिर फाउंडेशन को दान में दिया है। यहां पर नादब्रह्मा कला केंद्र बनाया जाएगा।

बनेगा कला केंद्र

नादब्रह्मा कला केंद्र को संगीत और कला के अनूठे संगम के रूप में तैयार किया जा रहा है जहां भारतीय संगीत कलाओं को एक ही छत के नीचे लाया जाएगा।

ऐसा होगा ये कला केंद्र

गांधीनगर के सेक्टर 1 में बनने वाले नादब्रह्मा कला केंद्र में एक थिएटर होगा जिसमें 200 लोग बैठ सकेंगे, इसमें 2 ब्लैक बॉक्स थिएटर, संगीत और नृत्य सीखने के लिए 12 से ज्यादा क्लासरूम, पढ़ाई और प्रैक्टिस के लिए 5 स्टूडियो बनाए जाएंगे।

दिखेगा संगीत का इतिहास

इसके अलावा इस कला केंद्र में एक ओपन थिएटर, दिव्यांगों के लिए स्पेशल लॉन, आउटडोर म्यूजिक पार्क, एल लाइब्रेरी और एक म्यूजियम भी होगा जिसमें संगीत का इतिहास दर्शाया जाएगा।

इस बड़ी होगी बिल्डिंग

नादब्रह्मा केंद्र 16 मंजिला होगा। ये संगीत का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा। यहां पर भारतीय संगीत कला के सभी पहलुओं की व्यापक जानकारी दी जाएगी।