लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। इस चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
तीसरे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला। पीएम मोदी अपना वोट डालने गुजरात के गांधीनगर स्थित राजभवन से सीधे अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे थे।
इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
पीएम मोदी मतदान करने के लिए छह मई रात को गुजरात पहुंच गए थे। पीएम मोदी ने राजभवन में रात को विश्राम किया, उसके बाद सुबह अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान स्कूल में वोट डाला।
वोट डालने से पहले पीएम ने तीसरे चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की थी।
वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे देश में दान का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए।
इस दौरान पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
शाह के सामने कांग्रेस की सोनल पटेल मैदान में हैं। वहीं, साल 2019 में अमित शाह ने अहमदाबाद से जीत दर्ज की थी।