Jan 26, 2024

योग मास्टर से बने करोड़पति, जानिए आचार्य बालकृष्ण की नेटवर्थ

Archana Keshri

पतंजलि आयुर्वेद के CEO व बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण एक योग गुरु भी हैं।

Source: acharya_balkrishna/instagram

हमेशा सफेद धोती और कुर्ता पहने दिखाई देने वाले बालकृष्ण एक कुशल आयुर्वेद चिकित्सक और लोकप्रिय टीवी पर्सनैलिटी भी हैं।

Source: acharya_balkrishna/instagram

उनकी कंपनी पतंजली हर्बल टूथ पेस्ट और ब्यूटी कॉस्मेटिक से लेकर नूडल्स और जैम तक सब कुछ बेचती है।

Source: acharya_balkrishna/instagram

आचार्य बालकृष्ण के पास पतंजलि के 94 प्रतिशत शेयर्स हैं।

Source: acharya_balkrishna/instagram

हालांकि वो पतंजलि के CEO के तौर पर कोई सैलरी नहीं लेते। वह बिना किसी वेतन ते दिन में 15 घंटे काम करते हैं।

Source: acharya_balkrishna/instagram

फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 3.6 बिलियन डॉलर यानी 29,587 करोड़ रुपये से ज्यादा की है।

Source: acharya_balkrishna/instagram

फोर्ब्स के अनुसार आचार्य बालकृष्ण का मानना है कि पैसों का इस्तेमाल लोगों की सेवा के लिए होना चाहिए, न कि खुद की सेवा के लिए।

Source: acharya_balkrishna/instagram

बता दें, रामदेव ने सितंबर 2022 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी थी कि पतंजलि का सालाना टर्नओवर 40 हजार करोड़ रुपये के आसपास है।

Source: acharya_balkrishna/instagram

राजस्थान में है शीश तो जानिए कहां है बाबा खाटू श्याम का शरीर?