नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे निशांत, जानें नेटवर्थ

बिहार का सियासी पारा हाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

माना जा रहा है कि आरजेडी का साथ छोड़ वो फिर से बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं।

बता दें कि, नीतीश कुमार अब तक आठ बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।

नीतीश कुमार बेहद ही साधारण जिंदगी जीते हैं। यहां तक कि उनकी नेट वर्थ बेटे निशांत कुमार से भी कम है।

नीतीश कुमार 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिता के मुकाबले बेटे निशांत कुमार 5 गुना ज्यादा अमीर हैं।

निशांत के पास 1.28 करोड़ की विभिन्न बैंकों में FD है। साथ ही निशांत के पास 1.63 करोड़ रुपये की चल और करीब 1.98 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

वहीं, उनके पास कल्याण बीघा और हकीकत पुर (नालंदा जिला) और पटना के कंकड़बाग में आवासीय मकान और कृषि भूमि है। ये 2022 की रिपोर्ट है जब उनके पिता नीतीश कुमार के पास कुल संपत्ति 75.53 लाख रुपये थी।