Jan 28, 2024
बिहार का सियासी पारा हाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Source: Nitish Kumar/FB
माना जा रहा है कि आरजेडी का साथ छोड़ वो फिर से बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं।
Source: Nitish Kumar/FB
बता दें कि, नीतीश कुमार अब तक आठ बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।
Source: Nitish Kumar/FB
नीतीश कुमार बेहद ही साधारण जिंदगी जीते हैं। यहां तक कि उनकी नेट वर्थ बेटे निशांत कुमार से भी कम है।
Source: Nitish Kumar/FB
नीतीश कुमार 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं।
Source: Nitish Kumar/FB
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिता के मुकाबले बेटे निशांत कुमार 5 गुना ज्यादा अमीर हैं।
Source: Nitish Kumar/FB
निशांत के पास 1.28 करोड़ की विभिन्न बैंकों में FD है। साथ ही निशांत के पास 1.63 करोड़ रुपये की चल और करीब 1.98 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
Source: express-archives
वहीं, उनके पास कल्याण बीघा और हकीकत पुर (नालंदा जिला) और पटना के कंकड़बाग में आवासीय मकान और कृषि भूमि है। ये 2022 की रिपोर्ट है जब उनके पिता नीतीश कुमार के पास कुल संपत्ति 75.53 लाख रुपये थी।
Source: express-archives
जानिए कौन हैं प्रीति रजक जो बनीं भारतीय सेना में पहली महिला सूबेदार?