बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 में 'किंगमेकर' बनकर उभरे हैं। अकेले उनकी पार्टी जदयू ने 12 सीटों पर परचम लहराया है।
नीतीश कुमार न सिर्फ राजनीति बल्कि निजी जीवन में भी एक बेहतरीन ईमानदार व्यक्ति रहे हैं। उनके बारे में एक ऐसी बात है जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो।
नीतीश कुमार की दिवंगत पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा उनकी सबसे बड़ी ताकत थीं। उनकी शादी 23 फरवरी 1973 को हुई थी जो इंटर कास्ट मैरिज थी।
नीतीश कुमार कम उम्र से ही दहेज और बाल विवाह जैसी कई चीजों के खिलाफ थे। लेकिन उनकी जब शादी हुई तो उन्हें खुद नहीं पता था कि उनके पिता ने दहेज की डिमांड रखी है और जब ये बात उन्हे पता चली तो गुस्सा से आग बबूला हो गए थे।
नीतीश की शादी उसके पिता ने तय की थी और तिलक में 22,000 रुपये देने की बात हुई थी। इसके बाद नीतीश कुमार गुस्से से लाल हो गए और पिता से तुरंत पैसा लौटाने के लिए कहा।
इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के सामने दो बड़ी शर्तें रख दीं। पहली यह कि जिस तरह शादी के लिए उनसे मंजूरी ली गई है, ठीक उसी तरह उनकी पत्नी से भी पूछा जाए कि वो पसंद हैं या नहीं।
दूसरी शर्त यह थी कि शादी बिना किसी तामझाम के होगी और एक रुपये का भी आदान-प्रदान नहीं होगा। लेकिन इससे पहले उनकी शादी का कार्ड बंट गया था।
बाद में फिर उस कार्ड को रद्द किया गया और दूसरा कार्ड छपवाया गया। दोनों की शादी पटना के लाला लाजपत राय हॉल में बेहद ही सादे तौर-तरीके से हुई।