कमलनाथ से ज्यादा अमीर हैं बेटे नकुलनाथ, अकूत दौलत के हैं मालिक

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में नकुलनाथ

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का भी नाम शामिल है।

छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव

नकुलनाथ को एक बार फिर से छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है। इसी सीट से वो 2019 में सांसद चुने गए थे। नकुलनाथ अपने पिता कमलनाथ से भी ज्यादा अमीर हैं। आइए जानते हैं वो कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

पिता और बेटे की नेटवर्थ

myneta.info वेबसाइट के मुताबिक, नकुलनाथ की कुल नेटवर्थ 660 करोड़ रुपये है। वहीं, उनके पिता कमलनाथ की नेटवर्थ 134 करोड़ रुपये है।

कई शेयरों में बड़ा निवेश

नकुलनाथ ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर यस बैंक समेत कई कंपनियों के शेयरों में बड़ा निवेश किया है। इसके अलावा कई तरह के फंड में भी उन्होंने निवेश किया है। कुल मिलाकर नुकल ने शेयर बाजार में करीब 6 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

दुबई के बैंक में जमा है करोड़ों रुपये

नकुलनाथ और उनकी पत्नी के अलग-अलग बैंक अकाउंट में 8.60 करोड़ रुपये जमा हैं। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा दुबई अकाउंट में उन्होंने 8 करोड़ रुपये जमा किए हैं।

ज्वेलरी

ज्वेलरी की बात करें तो नकुलनाथ के पास सोना, चांदी और डायमंड है। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 36 लाख रुपये है।

कई कंपनियों के हैं मालिक

नकुलनाथ 'स्पैन मोटल्स', 'स्पैन एयर' और स्पैन एग्रो प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड' जैसी कई कंपनियों के मालिक हैं। इन कंपनियों की वैल्यू करीब 598 करोड़ रुपये है।

घर और जमीन

इसके अलावा उनके पास दिल्ली के पंचशील नगर में करीब 40 करोड़ का घर है और छिंदवाड़ा में लगभग 1 करोड़ 74 लाख की कृषि भूमि है।