Mar 13, 2024
आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का भी नाम शामिल है।
Source: @Nakul Kamal Nath/FB
नकुलनाथ को एक बार फिर से छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है। इसी सीट से वो 2019 में सांसद चुने गए थे। नकुलनाथ अपने पिता कमलनाथ से भी ज्यादा अमीर हैं। आइए जानते हैं वो कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
myneta.info वेबसाइट के मुताबिक, नकुलनाथ की कुल नेटवर्थ 660 करोड़ रुपये है। वहीं, उनके पिता कमलनाथ की नेटवर्थ 134 करोड़ रुपये है।
नकुलनाथ ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर यस बैंक समेत कई कंपनियों के शेयरों में बड़ा निवेश किया है। इसके अलावा कई तरह के फंड में भी उन्होंने निवेश किया है। कुल मिलाकर नुकल ने शेयर बाजार में करीब 6 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
नकुलनाथ और उनकी पत्नी के अलग-अलग बैंक अकाउंट में 8.60 करोड़ रुपये जमा हैं। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा दुबई अकाउंट में उन्होंने 8 करोड़ रुपये जमा किए हैं।
ज्वेलरी की बात करें तो नकुलनाथ के पास सोना, चांदी और डायमंड है। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 36 लाख रुपये है।
नकुलनाथ 'स्पैन मोटल्स', 'स्पैन एयर' और स्पैन एग्रो प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड' जैसी कई कंपनियों के मालिक हैं। इन कंपनियों की वैल्यू करीब 598 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा उनके पास दिल्ली के पंचशील नगर में करीब 40 करोड़ का घर है और छिंदवाड़ा में लगभग 1 करोड़ 74 लाख की कृषि भूमि है।
PM Modi ने इतने में खरीदा था गांधीनगर वाला प्लॉट, वहां बनेगी ये खास बिल्डिंग