Jan 15, 2024

मां के बेहद करीब थे मुनव्वर राना, ये शेर कर देंगे इमोशनल

Vivek Yadav

मशहूर शायर मुनव्वर राना 71 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए।

Source: express-archives

वो कई दिनों से बीमार थे और लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

Source: @Munawwar Rana/FB

मुनव्वर राना के शायरी का भला दीवाना कौन नहीं है। उनकी शेरो शायरी से पता चलता है कि वो अपनी मां के बेहद करीब थे।

Source: @Munawwar Rana/FB

ऐ अंधेरा, देख ले मुंह तेरा काला हो गया, मां ने आंखें खोल दी घर में उजाला हो गया।

Source: @Munawwar Rana/FB

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई।

Source: @Munawwar Rana/FB

चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है।

Source: @Munawwar Rana/FB

मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं, मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।

Source: @Munawwar Rana/FB

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।

Source: @Munawwar Rana/FB

जानिए कब और कहां बना था भारत का पहला एयरपोर्ट