सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं ये करेंसी नोट, जानें नाम

(Source: Pexels)

Dec 12, 2023Naina Gupta

10 रुपये का नोट देश में सबसे ज्यादा प्रचलित नोटों में से एक है।

यह 20 रुपये का नया नोट है। हालांकि, 20 रुपये का पुराना नोट भी प्रचलन में है। 

50 रुपये का नोट देश में सबसे ज्यादा चलन वाले नोटों में से एक है।

100 रुपये का पुराना और नया दोनों नोट फिलहाल चलन में हैं। यह भी देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला करेंसी नोट है।

2016 में नोटबंदी के बाद प्रचलन में आए 200 रुपये का नोट आज बाजार में उपलब्ध सबसे ज्यादा करेंसी में से एक है।

500 रुपये का यह नया नोट खूब प्रचलन में है। हाल ही में इसके बंद होने की भी खबरें आईं लेकिन RBI ने सभी खबरों को खारिज कर दिया।

नोटबंदी के बाद शुरू हुए 2000 रुपये के नोट का सफर बहुत लंबा नहीं रहा। और मई 2023 में RBI ने इस नोट को प्रचलन से बंद करने क ऐलान किया। हालांकि, अभी यह नोट वैध है।

1, 2 और 5 रुपये के नोट बाजार में फिलहाल बहुत कम हैं लेकिन ये वैध नोट बने हुए हैं।