Apr 30, 2024
आज के समय में सभी देशों के बीच ताकतवर बनने की होड़ मची हुई है। छोटे से लेकर बड़े देश अपनी सैन्य व्यवस्था को मजबूत करने और नए हथियार और परमाणु बम जुटाने में लगे हुए हैं।
Source: pexels
इस क्रम में भारत भी खुद को मजबूत करने के लिए अपनी सैन्य व्यवस्था को मजबूत कर रहा है। यही वजह है कि अब भारत भी ताकतवर देशों में गिना जाता है।
Source: pexels
हाल ही में ग्लोबल फायर पावर नाम की वेबसाइट ने दुनिया भर के देशों की मिलिट्री ताकत के हिसाब से रैंकिंग लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर है।
Source: pexels
इस रैंकिंग में अमेरिका को सैन्य रूप से दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना गया है। रूस को दूसरा और चीन को तीसरा स्थान मिला है।
Source: pexels
इस रैंकिंग को तय करते समय ग्लोबल फायरपावर 60 अलग-अलग प्वाइंट्स को ध्यान में रखता है, जिसमें सैनिकों की संख्या, मिलिट्री इक्विपमेंट, आर्थिक स्थिरता, ज्योग्राफिक लोकेशन आदि शामिल हैं।
Source: pexels
इस लिस्ट में कुल 145 देशों को उनकी सैन्य ताकत के आधार पर शामिल किया गया है। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर दक्षिण कोरिया, छठे नंबर पर ब्रिटेन, सातवें नंबर पर जापान और आठवें नंबर पर तुर्किए है।
Source: pexels
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है। वहीं दसवें नंबर पर इटली है।
Source: pexels
भारत के अन्य पड़ोसी देशों की बात करें तो बांग्लादेश 37वें, श्रीलंका 75वें और भूटान सबसे आखिरी यानी 145वें नंबर पर है।
Source: pexels
कौन था वो राजा जो मुगलों से कभी नहीं हारा