आज के समय में सभी देशों के बीच ताकतवर बनने की होड़ मची हुई है। छोटे से लेकर बड़े देश अपनी सैन्य व्यवस्था को मजबूत करने और नए हथियार और परमाणु बम जुटाने में लगे हुए हैं।
इस क्रम में भारत भी खुद को मजबूत करने के लिए अपनी सैन्य व्यवस्था को मजबूत कर रहा है। यही वजह है कि अब भारत भी ताकतवर देशों में गिना जाता है।
हाल ही में ग्लोबल फायर पावर नाम की वेबसाइट ने दुनिया भर के देशों की मिलिट्री ताकत के हिसाब से रैंकिंग लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर है।
इस रैंकिंग में अमेरिका को सैन्य रूप से दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना गया है। रूस को दूसरा और चीन को तीसरा स्थान मिला है।
इस रैंकिंग को तय करते समय ग्लोबल फायरपावर 60 अलग-अलग प्वाइंट्स को ध्यान में रखता है, जिसमें सैनिकों की संख्या, मिलिट्री इक्विपमेंट, आर्थिक स्थिरता, ज्योग्राफिक लोकेशन आदि शामिल हैं।
इस लिस्ट में कुल 145 देशों को उनकी सैन्य ताकत के आधार पर शामिल किया गया है। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर दक्षिण कोरिया, छठे नंबर पर ब्रिटेन, सातवें नंबर पर जापान और आठवें नंबर पर तुर्किए है।
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है। वहीं दसवें नंबर पर इटली है।
भारत के अन्य पड़ोसी देशों की बात करें तो बांग्लादेश 37वें, श्रीलंका 75वें और भूटान सबसे आखिरी यानी 145वें नंबर पर है।