Mar 27, 2024

ST Hasan आज भी मरीजों से सिर्फ 30 रुपये लेते हैं फीस, जानें संपत्ति और एजुकेशन

Vivek Yadav

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में मुरादाबाद संसदीय सीट है जहां से कहा जा रहा है कि डॉ. एस.टी हसन की जगह रुचि वीरा को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।

Source: @DR. S T Hasan/Ruchi Vira- FB

साथ ही रामपुर सीट पर भी पेंच फंसा हुआ है। ऐसे में एक ओर अखिलेश यादव आजम खान को मनाने में जुटे हैं तो दूसरी ओर डॉ. एस.टी हसन को।

Source: @DR. S T Hasan/FB

डॉ. एस.टी हसन के बारे में बात करें तो वो पेशे से डॉक्टर हैं और आज भी मरीजों से सिर्फ 30 रुपये फीस लेते हैं। उनका पूरा नाम सैयद तुफैल हसन है।

डॉ. एस.टी हसन ने साल 1981 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया है। इसके बाद उन्होंने मास्टर इन सर्जरी (एमएस) की। उनका फैज गंज में एक बड़ा सा नर्सिंग होम भी है।

डॉ. एस.टी हसन ने पहली बार लोकसभा चुनाव 2019 में मुरादाबाद से लड़ा था जिसमें उनको जीत हासिल हुई थी।

इससे पहले वो साल 2006 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर मुरादाबाद के मेयर बने थे। हालांकि, 2009 में वो बसपा में शामिल हो गए थे।

बाद में डॉ. एस.टी हसन फिर से सपा में वापसी करते हुए पार्टी की ओर से साल 2014 लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से चुनाव लड़ा लेकिन इसमें उन्हें हार मिली थी।

डॉ. एस.टी हसन की नेटवर्थ का बात करें तो myneta.info वेबसाइट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ  5,57,95,546 रुपये है।

चंद्रयान-3 की लैंडिंग साइट कहलाएगी ‘शिव शक्ति’ पॉइंट, IAU से मिली मंजूरी