22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसकी तैयारियां जोरों पर है। मंदिर से जुड़ी हर एक चीजों की खासियत है ऐसे ही इसके सिंहसन की भी।
भगवान राम के सिंहासन को राजस्थान के मुस्लिम कारीगर मोहम्मद रमजान ने बनाई है।
मोहम्मद रमजान ने सिंहासन के अलावा श्रीराम मंदिर के गर्भगृह की दीवारों, छतों, दरवाजों, फर्श और सीढ़ियों को भी डिजाइन किया है। इनपर अलग-अलग मनमोहक कलाकृतियां नजर आएंगी।
राजस्थान के नागौर जिले मकराना के रहने वाले मोहम्मद रमजान राम मंदिर के डिजाइन और सिंहासन के डिजाइन को 25 सालों तक सीक्रेट रखा।
मोहम्मद रमजान पिछले 25 सालों से राम मंदिर के लिए मकराना के मार्बल्स पत्थर के लिए काम कर रहे थे। इस का में 650 से 700 कारीगर लगे हुए थे।
मोहम्मद रमजान के अलावा इन कारीगरों में से किसी एक को भी नहीं पता था कि ये काम राम मंदिर के लिए चल रहा है।
विश्व हिंदू परिषद और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने करीब 25 वर्ष पहले मकराना में कई खदानों और कारीगरों के पास जाकर सर्वे किया था जहां वो मो. रमजान से मिले और शर्त थी इसे गोपनीय रखने का।
न सिर्फ डिजाइन बल्कि राम मंदिर के नक्शे तक को मोहम्मद रमजान ने गोपनीय रखा। वहीं, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मोहम्मद रमजान को भी निमंत्रण मिला है।