Jan 21, 2024

मो. रमजान के बनाए सिंहासन पर विराजेंगे रामलला, 25 सालों तक सीक्रेट रखा डिजाइन

Vivek Yadav

राम मंदिर का सिंहासन

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसकी तैयारियां जोरों पर है। मंदिर से जुड़ी हर एक चीजों की खासियत है ऐसे ही इसके सिंहसन की भी।

Source: @Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra/FB

मोहम्मद रमजान हैं कारीगर

भगवान राम के सिंहासन को राजस्थान के मुस्लिम कारीगर मोहम्मद रमजान ने बनाई है।

Source: @Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra/FB

इनकी भी दिए हैं डिजाइन

मोहम्मद रमजान ने सिंहासन के अलावा श्रीराम मंदिर के गर्भगृह की दीवारों, छतों, दरवाजों, फर्श और सीढ़ियों को भी डिजाइन किया है। इनपर अलग-अलग मनमोहक कलाकृतियां नजर आएंगी।

Source: @Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra/FB

राम मंदिर सीक्रेट

राजस्थान के नागौर जिले मकराना के रहने वाले मोहम्मद रमजान राम मंदिर के डिजाइन और सिंहासन के डिजाइन को 25 सालों तक सीक्रेट रखा।

Source: @Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra/FB

लगे हैं मकराना मार्बल्स

मोहम्मद रमजान पिछले 25 सालों से राम मंदिर के लिए मकराना के मार्बल्स पत्थर के लिए काम कर रहे थे। इस का में 650 से 700 कारीगर लगे हुए थे।

Source: @Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra/FB

सिर्फ रमजान को था पता

मोहम्मद रमजान के अलावा इन कारीगरों में से किसी एक को भी नहीं पता था कि ये काम राम मंदिर के लिए चल रहा है।

Source: @Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra/FB

ये थी शर्त

विश्व हिंदू परिषद और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने करीब 25 वर्ष पहले मकराना में कई खदानों और कारीगरों के पास जाकर सर्वे किया था जहां वो मो. रमजान से मिले और शर्त थी इसे गोपनीय रखने का।

Source: @Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra/FB

नक्शा तक गोपनीय

न सिर्फ डिजाइन बल्कि राम मंदिर के नक्शे तक को मोहम्मद रमजान ने गोपनीय रखा। वहीं, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मोहम्मद रमजान को भी निमंत्रण मिला है।

Source: @Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra/FB

50 हजार किलो फूलों से सजा राम मंदिर, खुशबू से महक उठी अयोध्या