Mock Drill: लखनऊ में कैसे हुआ मॉक ड्रिल? सायरन बजते ही ब्लैकआउट, सामने आई तस्वीरें

May 08, 2025, 12:15 AM
Photo Credit : ( Express Photo by Vishal Srivastav )

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया। इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

Photo Credit : ( Express Photo by Vishal Srivastav )

पूरे देश में मॉक ड्रिल

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पूरे देश में मॉक ड्रिल किया गया।

Photo Credit : ( Express Photo by Vishal Srivastav )

लखनऊ मॉक ड्रिल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसकी तस्वीरें सामने आई है।

Photo Credit : ( Express Photo by Vishal Srivastav )

हमले के खतरे की चेतावनी

इस अभ्यास में हवाई हमले समेत अन्य खतरों की चेतावनी देने के लिए सायरन बजाया गया।

Photo Credit : ( Express Photo by Vishal Srivastav )

दी गई ट्रेनिंग

मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को सुरक्षित जगह पर छुपने की ट्रेनंग दी गई। हमले के बाद सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया।

Photo Credit : ( Express Photo by Vishal Srivastav )

आग पर कैसे पाएं काबू

इसके साथ ही आग लगने पर कैसे बुझाया जाए इसकी भी सिविलियंस को ट्रेनिंग दी गई।

Photo Credit : ( Express Photo by Vishal Srivastav )

लखनऊ में यहां हुआ मॉक ड्रिल

लखनऊ के पुलिस लाइन में आपातकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस लखनऊ पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग द्वारा किया गया।

Photo Credit : ( Express Photo by Vishal Srivastav )

कहां छुपना चाहिए

रिहर्सल के दौरान बताया गया कि युद्ध की स्थिति में भूमिगत स्टेशन और मजबूत इमारतों में अस्थायी आश्रय स्थल बना सकते हैं।

Photo Credit : ( Express Photo by Vishal Srivastav )

साथ रखनी है ये चीजें

इसके साथ ही इन जगहों पर भोजन-पानी समेत जरूरी सामग्री का इंतजाम करके रखना होगा।

Photo Credit : ( Express Photo by Vishal Srivastav )

बमबारी या गोलीबारी होने पर क्या करें

रिहर्सल के दौरान सिविलियंस को बताया गया कि बमबारी या गोलीबारी होने पर इन मजबूत इमारतों के अंदरूनी हिस्सों, तहखानों या बंकरों में शरण ले सकते हैं।

Photo Credit : ( Express Photo by Vishal Srivastav )